जो लड़ेगा वही जीतेगा : तेजस्वी यादव।

न्यूज4बिहार/पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के साथ दिल्ली से पटना लौटे उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि न्यायालय का जो फैसला आया है उसका हम लोग स्वागत करते हैं। यह न्याय की जीत है। मुझे लगता है कि राहुल गांधी जी को जिस तरह से तंग किया जा रहा था सत्ता में बैठे जितने भी लोग हैं किसी न किसी तरीके से उनको परेशान तो कर ही रहे हैं। लेकिन लड़ने पर ही जीत होती है जो लड़ेगा वह जीतेगा । जो डरेगा वह हारेगा। 2024 में मोदी जी आएंगे या नहीं आएंगे यह समय ही बताएगा । लैंड फॉर जॉब मामले में चल रही सुनवाई को लेकर राजद सुप्रीमो लालू यादव और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव दिल्ली गए हुए थे । इसके बाद इस मामले में सुनवाई होने के बाद अगली सुनवाई की तारीख 22 अगस्त तय की गई है। ऐसे में अब तेजस्वी यादव और लालू पटना पहुंचे हैं और यहां आने के बाद उन्होंने सीधे तौर पर केंद्र सरकार के ऊपर तंज किया है कि लड़ने पर ही जीत होती है जो लड़ेगा वह जीतेगा। जो डरेगा वह हारेगा ।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer