तेजस्वी यादव को गंभीरता से लीजिएगा तो भोगियेगा: प्रशांत किशोर

    न्यूज4बिहार:मुजफ्फरपुर के बोचहां में जन संवाद के दौरान प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि बिहार में यही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गांधी मैदान में कहा था कि हम 10 लाख सरकारी नौकरी अगले एक साल में दे देंगे। अगले दिन मैंने कहा कि अगर नीतीश कुमार 10 लाख नौकरी दे देंगे तो हम उनके समर्थन में ये अभियान वापस ले लेंगे। 1 साल हो गए कितने लोगों को नौकरी मिली आप जाकर देख लीजिए। जो आदमी 17 से 18 साल मुख्यमंत्री रहते 10 लाख नौकरी नहीं दिया तो आज इनके पास कौन सा रामबाण आ गया है कि आप एक साल में 10 लाख नौकरी दे दीजिएगा? तेजस्वी यादव को गंभीरता से लीजिएगा तो भोगियेगा। बिहार के किसी लोगों ने नहीं पूछा कि 15 सालों तो उनके माता-पिता मुख्यमंत्री रहे उस समय कितने लोगों को आपने नौकरी दी । तेजस्वी यादव को कितना भी ज्ञान हो इतना तो ज्ञान नहीं ही है कि किसी कैबिनेट के पास अधिकार नहीं है कि वो 10 लाख लोगों को नौकरी दे दें।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer