Search
Close this search box.

नगरा में चाकू के बल पर 2 लाख तीस हजार रुपये की हुई लूट, जांच में जुटी पुलिस

नगरा।ओपी थाना क्षेत्र के कटेशर रसूलपुर बैंक के समीप सोमवार मुर्गा व्यवसाई से बेखौफ अज्ञात अपराधियो ने 2 लाख तीस हजार रुपये लूट कर आसानी से फरार हो गए।मुर्गा फार्म संचालक सुरेंद्र सिंह का पुत्र रजनीश कुमार सिंह ने बताया कि एक अपाची बाईक पर दो लोग सवार थे और मैं कटेशर बैंक के पीछे रास्ते से जलालपुर बैंक पैसे जमा करने जा रहा था तभी आगे से आकर अचानक एक अपाची बाइक पर सवार दोनों अपराधियों ने मुझे सामने से घेर लिया मैं बाइक रोका तो तुरंत एक अपराधि ने अपनी बाइक से उतरकर मेरे झोले में रखे पैसे छीनने लगा जिसका मैं विरोध किया तो एक ने पॉकेट से चाकू निकाल कर मुझपर वार कर दिया जिससे मैं रोकना चाहा तो मेरे हाथ मे चाकू लग गया जिसके बाद मैं बाईक से सड़क पर गिर गया जबतक मैं शोर मचाता तब तक अपराधियों ने मेरा झोला से भरा पैसे लूटकर जलालपुर नगरा मुख्य सड़क की तरफ फरार हो गए।वहीं लूट की घटना की सूचना पर नगरा ओपीध्यक्ष सुनील प्रसाद व गौरा ओपीध्यक्ष नित्यानंद सिंह ने घटना स्थल पर पहुचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गए।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer