रात्रि में चोरी करते हुए एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ा, बाकी भागने में हुए सफल।

रिपोर्ट:आनंद कुमार राय।

अमनौर(सारण)घर मे घुस चोरी कर रहे चोर को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया।गिरफ्तार युवक मढौरा थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव के रितिक सिंह बताया जाता है। घटना शुक्रवार की बीते रात्रि की है।स्थानीय थाना क्षेत्र के मनोरपुर गांव में खाना खाकर लोग सोए हुए थे।अचानक घरवालों को घर मे किसी की घुसने का आहट सुनाई पड़ी। घर वाले उठकर चोर चोर चिल्लाये। इतने में आस पास के लोगो ने उठकर अटैची लेकर भाग रहे चोर को धर दबोचा।पकड़े गए चोर खरौनी गांव के राम प्रवेश राय के पुत्र सोनू कुमार बताया जाता है।जिसे ग्रामीणों ने जमकर पिटाई किया तथा पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले में  गृहस्वामी रामायण शर्मा ने थाना में तीन चोर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।

 

दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि चोर घर मे रखे अटैची जिसमे गहना, नगदी,कपड़ा,रखा हुआ था लेकर फरार हो गए,जिसमे एक भागते हुए पकड़ा गया है।दर्ज प्राथमिकी में मढौरा थाना क्षेत्र के खरौनी गांव के सोनू कुमार विकास यादव वही विक्रमपुर के रितिक सिंह को अभ्युक्त बनाया है।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer