ब्रेकिंग सीतामढ़ी : प्रेमी संग फरार महिला मुखिया कांड मे आय नया मोड़, कोट मे समर्पण कर मुखिया ने कहा पति के प्रताड़ना से तंगी के कारण आ गई थी बहन के घर, प्रेमी संग फरार होने की बात झूठी,आरोपी संजय कापड़ा ने कहा पंचायत की समस्याओ को उजागर करने को लेकर एक साजिश के तहत मुखिया को फरार करने का लगाया गया था आरोप, जब की वो गाँव मे ही था।
