दो भाइयों के बीच जमकर मारपीट में महिला की मौत,तीन घायल।

कन्हैया कुमार सिंह कि रिपोर्ट सारण।

मशरख(सारण)मशरक थाना क्षेत्र के बड़वाघाट छपिया पूरब गांव में शनिवार की सुबह दो भाइयों के बीच जमकर हुई मारपीट में चार लोग गंभीर रूप से घायलावस्था मे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया। जहां घायलों में एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान बड़वाघाट छपिया पूरब टोला गांव निवासी उपेन्द्र राम की 35 वर्षीय पत्नी मुन्ना देवी और घायलों की पहचान स्व बलम राम का दो पुत्र 35 वर्षीय पुत्र उपेन्द्र राम ,30 वर्षीय कन्हैया राम, कन्हैया राम का 18 वर्षीय पुत्र लालमोहन कुमार के रूप में हुई। मौके पर थाना पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। घटना के बारे में मृतक महिला के पति ने बताया कि जमीन में हिस्सेदारी को लेकर पहले से विवाद चल रहा है उसी में शनिवार की सुबह ही मारपीट हो गई जिसमें महिला के सर पर गंभीर चोट लग गया। सभी घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में प्राथमिकी उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया जहाँ से थोड़ी ही दूर जाने पर महिला की मौत हो गई।मृत महिला को दो पुत्र है।मामले में तीन लोगों को हत्या के लिए आरोपित करने की बात बताई। मामले में थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer