एस एच-90 पर मशरक में हाईवा पलटा,चालक बाल बाल बचा

कन्हैया कुमार सिंह कि रिपोर्ट सारण।

मशरख(सारण)मशरक महम्मदपुर एस एच-90 पर मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा महादेवा ब्रह्म स्थान के पास बुधवार की दोपहर अनियंत्रित हाईवा गढ़े में अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें चालक घटना में बाल बाल बच गए।घटना में गांव वालों ने बताया कि हाइवा बीआर 04 क्यू 0388 राजापट्टी की तरफ से छपरा की तरफ खाली जा रहा था कि अनियंत्रित होकर गढ़े में पलट गया।वही चालक ने बताया कि वह सामने से आ रही बाइक और स्क्रारपियो से बचने की चक्कर में गढ़े में पलट गया।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer