कन्हैया कुमार सिंह कि रिपोर्ट सारण ।
सारण :मशरक थाना के बंगरा डीह टोला निवासी जयप्रकाश कुशवाहा के 22 वर्षीय पुत्र बिजली मिस्त्री कुंदन सिंह की मौत का खैरा थाना क्षेत्र में खैरा अख्तियारपुर रोड स्थित राणा प्रताप हाई स्कूल रामपुर कला के समीप विद्युत तार चोरी करने के दौरान हुए हादसे में हुई थी यह रहस्य उद्घाटन पिकअप वैन में उसका शव लेकर गांव पहुंचे युवकों से मशरक पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान हुआ मशरक थानाध्यक्ष ने शव लेकर पहुंचे युवकों को हिरासत में लिया था और थाने में उनसे पूछताछ की गई तो पहले उन लोगों ने बिजली ठेकेदार के साथ काम करने के अलावे मशरक , तरैया , दरियापुर , मढ़ौरा , खैरा थाना क्षेत्र में तार काटने की बात स्वीकारी । हालांकि मृतक के भाई चंदन कुमार ने पानापुर के बेलौर में बिजली का काम कर लौटने के दौरान राजापट्टी गोलंबर के पास सड़क दुर्घटना में मौत का कारण बता प्राथमिकी दर्ज कराई है। अब जबकि मृतक के साथियों ने मशरक पुलिस के सख्ती के बाद तार काटने के दौरान पोल से गिरकर मौत होने की बात स्वीकार कर ली तब पुलिस दर्ज प्राथमिकी को लेकर गहन जांच में जुटी हुई है । परिजनों द्वारा पुलिस को मनगढ़ंत कहानी सुना रोड एक्सीडेंट बताने की कोशिश और प्राथमिकी की जांच के बाद केस फॉल्स होने का अंदेशा बढ़ गया है। पुलिस हिरासत में लिए गए पानापुर थाना के बेलौर के शिव शंकर राय के पुत्र राणा कुमार व चमनपुरा के कमल किशोर राय के पुत्र राजू कुमार ने बताया कि दोनों के साथ बिजली मिस्त्री कुंदन सिंह विद्युत तार की चोरी करने गए थे वह लोग शुक्रवार की देर रात पूर्व निर्धारित स्थान खैरा थाना क्षेत्र के खैरा अख्तियारपुर रोड पर स्थित राणा प्रताप हाई स्कूल रामपुर कला के समीप पहुंचे वहां बिजली मिस्त्री तार काटने की कोशिश में पोल से गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई