न्यूज4बिहार/भागलपुर: बिहार में भले ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का अभियान चल रहा हो लेकिन इसका खासा असर धरातल पर नहीं दिख रहा है, बिहार में आए दिन हत्या पर हत्या थमने का नाम नहीं ले रहा ताजा मामला कटिहार जिले का है जहां पर आजमनगर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ अपराधियों ने दुष्कर्म कर उनकी हत्या कर दी, उसके बाद प्रशासन अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की वजह मामले को टाल मटोल करने में जुट गई, कटिहार जिले में पहले पीड़िता की पोस्टमार्टम हुई, लेकिन वहां गलत रिपोर्ट सौंपी गई, उसके बाद भागलपुर में दोबारा मृतक की पोस्टमार्टम हुई, जिसके बाद यह खुलासा हुआ है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद लोगों में कार्रवाई की मांग उठ गई है इसी को लेकर भागलपुर में श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकाला गया।
