भागलपुर जिले के सन्हौला थाना क्षेत्र के घोघा-सन्हौला मुख्य मार्ग एसएच- 84 फाजिलपुर के पास रविवार की सुबह अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से 55 वर्षीय धर्मदेव मंडल की मौत हो गई, मृतक व्यक्ति की पहचान फाजिलपुर निवासी जगदल्ली मंडल के 55 वर्षीय पुत्र धर्मदेव मंडल के रूप में हुई है, वहीं घटना की सूचना मिलने पर परिजन आक्रोशित हो गए, और एसएच -84 को 3 घंटे तक जाम कर दिया, इधर घटना की सूचना मिलने पर सन्हौला पुलिस भी मौके पर पहुंची, जहां कड़ी मशक्कत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों को शांत करवाया,सरकारी मुआवजा दिलवाने का भरोसा दिलाया, सन्हौला पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया आपको बता दें कि धर्मदेव मंडल को दो पुत्र एवं दो पुत्री है हालांकि घटना के बाद परिजन का रो रो कर बुरा हाल है !
