यूपी से बाइक पर शराब ले पानापुर जा रहे दो शराब धंधेबाज को मशरक पुलिस ने किया गिरफ्तार

छपरा के मशरक थाना क्षेत्र के बड़वाघाट गांव के पास मशरख थाना पुलिस और एएलटीएफ टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए शुक्रवार को बाइक पर शराब लाद ले जा रहे दो शराब धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दारोगा राजेश रंजन और एएलटीएफ टीम में जमादार अजय कुमार सिंह की अगुवाई में पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई तों बहरौली बंगरा ग्रामीण सड़क पर बड़वाघाट गांव के पास ग्लैमर बाइक बीआर 04ए जी 3366 पर दो शराब धंधेबाज पानापुर थाना क्षेत्र के टोटहा जगतपुर गांव निवासी कमलेश कुमार पिता बबन राय और मोहित यादव पिता पशुराम यादव को 100 पीस फ्रूटी अंग्रेजी पैक शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार शराब धंधेबाज फल रखने वाले करेट में बोरे में रख फ्रूटी पैक अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। पूछताछ में दोनों शराब धंधेबाज ने बताया कि शराब यूपी से लोड कर सिवान के रास्ते मशरक में ग्रामीण इलाके से गुजर रही बहरौली बड़वाघाट बंगरा ग्रामीण सड़क से होकर पानापुर जा रहें थें। गिरफ्तार दोनों पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। वही गिरफ्तार के द्वारा कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है जिसमें पुलिस जांच-पड़ताल कर रहीं हैं।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer