बाइक सवार अपराधियों ने पिस्टल भिड़ाकर 90 हजार रुपये लुटे

तरैया,सारण। थाना क्षेत्र के उसरी-मुकुंदपुर सड़क स्थित डुमरी चोरवा बड़ के समीप मोरिया रोड में बाइक सवार अपराधियों द्वारा पिस्टल भिड़ाकर एक व्यक्ति से 90 हजार रुपये लूट लिये जाने का ममला प्रकाश में आया है। इस सम्बंध में पीड़ित व्यक्ति पानापुर थाना क्षेत्र के रामपुरुद्र गांव निवासी राकेश कुमार सिंह ने स्थानीय थाने के एक शिकायत प्रतिवेदन दिया है। पीड़ित व्यक्ति ने बताया की वह अपने घर से तरैया बाजार स्थित एसबीआई बैंक में रुपये जामा करने के लिये आ रहा था मेरे बाइक का पीछा करते हुए एक बाइक पर सवार दो अपराधी आये और बाइक को ओवरटेक कर आगे से घेर लिये। रुकते ही अपराधियों ने पिस्टल भिड़ाकर कर 90 हजार रुपये, स्किन टच एक मोबाइल एवं बाइक की चाभी छीनकर मोरिया की ओर भाग गये। इधर घटना की सुचना मिलते ही तरैया और पानापुर थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर मामले की छानबीन में जुट गई हैं। मालूम हो कि उक्त स्थल पर कुछ दिन पूर्व ही दो सीएसपी संचालक से पिस्टल के बल पर अपराधियो द्वारा रुपये व मोबाइल लूट लिए थे। बिगत सप्ताह वहीं एक पत्रकार पर अपराधियों द्वारा जानलेवा हमला किया गया था। हालांकि इस दौरान अपराधियों की गोली से पत्रकार बाल-बाल बच गए थे। वहीं पिछले कुछ दिनों से तरैया व आसपास के इलाकों में अपराधिक घटनाओं का ग्राफ बढ़ गया है। वहीं घटना की सूचना पाकर मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने पुलिस टीम की गठित कर छापेमारी कर रहे है।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer