सांप के काटने से एक महिला कि हुई मौत ।

अमनौर(सारण)स्थानीय थाना क्षेत्र के मनोरपुर झखरी पंचायत के नरसिंग पट्टी गांव में सर्प दंश से एक 63 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई ।मृतक व्यक्ति शिव मंगल मांझी बताया जाता है।इनके मृत्यु से परिजनों में कोहराम मच गया।पीड़ित परिजनों ने बताया कि सुबह खेतों की तरफ धान के खेत मे बिचरा देखने व शौच के लिए गए थे।बिचरा के खेतों में घूमकर लौट रहे थे की अचानक सांप ने डस लिया। जिसकी सूचना मिलते ही परिजनों आनन फानन में मुजफ्फरपुर ले जाने लगे।लेकिन रास्ते मे इनका स्थिति दैनीय होने लगा ।इस दौरान  मकेर में एक निजी अस्पताल में इनको भर्ती कराया गया,जहा,डॉक्टर ने इन्हें मृत घोषित कर दिया।

1 thought on “सांप के काटने से एक महिला कि हुई मौत ।”

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer