जिसके लंबी उम्र  के लिए कर रही थी तीज,उसी को मारा चाकू।

न्यूज4बिहार :आज हरितालिका तीज व्रत है। महिलाएं अपने सुहाग की रक्षा के लिए निर्जला व्रत तीज कर रही हैं लेकिन छपरा के मशरक में एक पति को पत्नी का व्रत रास नहीं आया और उसने घरेलू विवाद और फोन पर बार बार मायके बात करने से पत्नी को आधा दर्जन जगहों पर चाकू मार गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल महिला को परिजनों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया। महिला की पहचान चांद कुदरिया गांव निवासी विभावती देवी उर्फ सुगान्ती के रूप में हुई।वही चाकू मार बुरी तरह से घायल करने वाले पति की पहचान गुलशन कुमार राम पिता राधा राम के रूप में हुई। मौके पर चाकू मारने वाले पति को परिजनों ने पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले में जांच-पड़ताल कर रहीं हैं। घटना के बारे में गंभीर रूप से घायल पत्नी ने बताया वह तीज व्रत कर रहीं हैं उसी दौरान पति घरेलू विवाद और मोबाइल से मायके से बार बार बात को लेकर विवाद खड़ा कर दिया और बच्चों को मिठाई खरीदने भेज दरवाजा बंद लोहे के रड से मारपीट करने लगा जिसका विरोध करने पर चाकू निकाल तबातोड़ वार कर दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई वही उसके चिल्लाने पर पहुंचे परिजनों ने उसकी जान बचाई। महिला के द्वारा थाना पुलिस को आवेदन दिया गया पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer