पत्रकार चंदन कुमार चंचल पर जानलेवा हमला।

  • मामला तरैया थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर चवर चोरवा बड़ के पास का है।

छपरा के तरैया थाना क्षेत्र के लौवा गांव निवासी पत्रकार चंदन कुमार चंचल पर जानलेवा हमला किया गया। घटना तब घटी जब अपने घर से खबर संकलन करने के लिए तरैया के तरफ जा रहे थे। तभी मुकुंदपुर चवर के चोरवा बड़ के समीप दो बाइक पर चार अपराधियों ने पत्रकार पर दो गोली चलाई लेकिन भगवान का लाख-लाख शुक्र था कि गोली नहीं लगी हालांकि 1 किलोमीटर तक अपराधियों ने पत्रकार को पीछा किया। किसी तरह पत्रकार अपना जान बचते हुए डुमरी गांव के रास्ते डुमरी में पहुंचे। अपराधी पीछा करना चालू कर दिया था। लगभग 1 किलोमीटर तक बाइक से पीछा किया। हालांकि इस घटना के संबंध में पत्रकार ने बताया कि 2 माह पहले सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हुई थी जिसमें वही अपराधी हाथ में पिस्टल लिए हुए आर्केस्ट्रा में नर्तकीओ के साथ डांस कर रहा था इसकी खबर पत्रकार चंदन कुमार चंचल ने खबर को आपने चैनल पर दिखाए थे। इसी की एवज में अपराधी ने उनके ऊपर जानलेवा हमला। हालांकि भगवान का लाख लाख शुक्र था की जान बची। जब इसकी सूचना तरैया थाना को फोन के माध्यम से पत्रकार ने बताई। तब घटनास्थल पर तरैया पुलिस ने पहुची। लेकिन देखना यह होगा कि इससे पहले भी पत्रकार को कुछ अपराधियों ने पीछा किया था जिसकी सूचना मढौरा डीएसपी एवं तरैया थाना पुलिस को दी थी। लेकिन अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं प्रशासन अभी तक इस पर चुप्पी साधी हुई है देखना यह होगा कि पत्रकार पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस प्रशासन क्या कार्रवाई करती है।

0 thoughts on “पत्रकार चंदन कुमार चंचल पर जानलेवा हमला।”

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer