न्यूज4बिहार/इसुआपुर : स्थानीय थाना क्षेत्र के समीपवर्ती मशरक थाना क्षेत्र के एक गांव में जहरीली शराब पीने से एक महिला की मौत हो गई थी। जिसका दाह संस्कार कर पति घर पहुंचा तथा पत्नी की मौत के गम में बची हुई घर में रखी जहरीली शराब छककर पी ली। जिससे कुछ ही घंटों बाद उसकी भी मौत हो गई। हालांकि परिजन इस मौत को पत्नी की मौत का गम बर्दाश्त नहीं होने पर पति की मौत होने की बात बता रहे हैं। पति-पत्नी की हुई इस मौत की चर्चा क्षेत्र में जोरों पर है।
