न्यूज4बिहार/अमनौर: रेवा छपरा मुख्य पथ एनएच 721 भेल्दी बाजार के मुख्य चौक के पास तेज गति से आ रही एक बाइक ने 28 वर्षीय एक युवक को ठोकर मारकर हुआ फरार।घटना मंगलवार की देर सँध्या की है।ठोकर लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।स्थानीय लोगो ने आनन फानन में युवक को निजी अस्पताल में उपचार कराया,जिसको डॉक्टर ने पटना रेफर कर दिया,पटना जाने के दौरान युवक रास्ते मे दम तोड़ दिया।मृतक युवक स्थानीय थाना क्षेत्र के अपहर पंचायत स्थित सलखुआ गांव के दीना नाथ सिंह के पुत्र दीपक कुमार सिंह बताया जाता है।युवक घर के सामान खरीदने के लिए बाजार पैदल गया हुआ था।तेज रफ्तार में आ रही बाइक के ठोकर से गभीर रूप से घायल हो गए थे।पटना ले जाने के दौरान इनकी मौत हो गई ।मृतक दो भाई में बड़ा था।मजदूरी करके घर परिवार चलाता था।पिता दिबयांग है।घर पर रहते है।युवक के मृत्यु से परिवार में दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है।परिजनों के रुंडन कुंदन से गांव में मातम छा गया।घटना को सुन भेल्दी पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्मार्टम के लिए छपरा भेज दिया।
