छपरा के गड़खा में नकाबपोश अज्ञात तीन अपराधियों ने बहरों मठ रामपुर इंडियन बैंक के सीएसपी से 80 हजार रुपए लूट लेने का मामला प्रकाश में आ रहा है। इस संबंध में बताया जा रहा है कि एक बाइक पर तीन अपराधियों ने नकाब पहनकर सीएसपी के अंदर प्रवेश किया, गला में रखें हथियार का भय दिखाते हुए 80 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए। सूचना मिलते ही मामले की जांच में गारखा पुलिस आई और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल में जुट गई है। हालांकि इससे पूर्व में भी अपराधियों द्वारा इस सीएसपी संचालक को निशाना बनाया गया था।
