अगलगी की घटना में युवक गंभीर रूप से झुलसा ।

पानापुर(सारण)थाना क्षेत्र के मुड़वा गांव में बुधवार की दोपहर बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग में एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया वही घर के सभी सामान जलकर राख हो गए।बताया जाता है कि मुड़वा गांव निवासी निजामुद्दीन मियां के घर मे  बुधवार की दोपहर बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गयी और देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया।आग ने कमरे के बगल में करकटनुमा छत के ऊपर रखे पुआल के ढेर  को भी अपनी चपेट में ले लिया।बताया जाता है कि जिस कमरे मे आग लगी थी उसी घर मे खाना बनता था एवं गैस सिलेंडर भी मौजूद था।आग की विभीषिका इतनी न तेज थी कि पास जाने की किसी को हिम्मत नही हो रही थी। घटना के दौरान घर के अंदर सो रहे निजामुद्दीन का 40 वर्षीय पुत्र  जाकिर हुसैन गंभीर रूप से झुलस गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने से फायरब्रिगेड की गाड़ी पहुँची एवं ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया।इस बीच जख्मी जाकिर को इलाज के लिए पीएचसी पानापुर ले जाया गया जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया।पीड़ित परिजनों ने बताया कि इस घटना में नकदी सहित घर के सभी सामान जलकर खाक हो गए।घटना की जानकारी मिलते ही मुखिया जलेश्वर मांझी ,जिलापार्षद रत्नेश भाष्कर के अलावे अंचल कर्मी मुड़वा पहुँचे एवं पीड़ित परिवार को मदद की प्रक्रिया में जुटे हैं ।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer