इसुआपुर थाना क्षेत्र में चोर को ग्रामीणों ने जमकर पीटा,घटना स्थल पर हुई मौत।

छपरा के इसुआपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर में रात्रि में एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ कर कसकर पिटाई कर दी। इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि चोरी करने के लिए घर में घुसा था, तभी घर वाले एवं आस-पड़ोस के लोगों ने उसे पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी। जिसके बाद इसुआपुर पीएससी में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हालांकि चोर की पहचान अभी नहीं हो पाई है, कहां का है कौन है हालांकि इस संबंध में इसुआपुर थाना प्रभारी ने बताया कि हॉस्पिटल में जो नाम पता लिखवाया है उस लोकेशन में उस व्यक्ति का कोई अता पता नहीं है। लावारिस शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है।

 

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer