Search
Close this search box.

संतुष्टि हॉस्पिटल के ऑनर रितु गर्ग द्वारा कराया जा रहा जबरदस्ती ड्यूटी।

संतुष्टि हॉस्पिटल के ऑनर रितु गर्ग द्वारा कराया जा रहा जबरदस्ती ड्यूटी।

 

संवाददाता संतोष मिश्रा।

 

ड्यूटी ना करने पर ₹50000 का लगेगा फाइन।

 

दर्द से कराहती रही छात्रा फिर भी नहीं पिघला डॉक्टर रितु रितु गर्ग का कलेजा।

 

वाराणसी:जहां एक तरफ करोना संक्रमण से लड़ने के लिए देश के तमाम डॉक्टर अपनी जान हथेली पर देखकर ड्यूटी कर रहे हैं वही वाराणसी के संतुष्टि हॉस्पिटल की ऑनर रितु गर्ग का घिनौना चेहरा सामने आया है जानकारी के लिए आपको बता दें कि डॉ रितु गर्ग संतुष्टि हॉस्पिटल की ऑनर हैं एवं इनका मेडिकल कॉलेज भी चलता है इन्हीं की कॉलेज का स्टूडेंट ने आरोप लगाया है कि डॉ रितु गर्ग द्वारा इनसे जबरी ड्यूटी करवाया जा रहा है एवं ना आने पर 50000 का फाइन भी लगाने की धमकी दिया जा रहा है ड्यूटी करते हुए दूसरी छात्रा को संक्रमण पॉजिटिव लगने की वजह से छात्राओं ने डॉक्टर रितु गर्ग को चेक करने के लिए बोला गया तो डॉक्टर द्वारा चेक करने से इंकार कर दिया गया एवं जबरदस्ती गुंडई के बल पर ड्यूटी कराने की धमकी दी गई इस तरह से दबंगई से छात्राओं के साथ पैस आकर डॉ रितु गर्ग ने मानवता की सारी हदें पार कर दिया गया

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer