न्यूज4बिहार :मशरक थाना क्षेत्र के हनुमानगंज गांव में शुक्रवार को अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार पति पत्नी को रौंद डाला जिसमें गंभीर रूप से घायल पत्नी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां उसकी गंभीर हालत देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। घायल की पहचान पानापुर थाना क्षेत्र के बकवा गांव निवासी संजय राम की 40 वर्षीय पत्नी बृज देवी और सत्यनारायण राम का 45 वर्षीय पुत्र संजय राम के रूप में हुई। घटना के बारे में चैनपुर गांव निवासी कुंदन सिंह ने बताया कि पति पत्नी बाइक पर सवार होकर छपरा की तरफ से मशरक होकर बकवा अपने घर जा रहें थें कि हनुमानगंज गांव में मशरक की तरफ से जा रहा अनियंत्रित ट्रक ने रौद डाला जिसमें घायल को उन्होंने अपनी कार में लाद इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां से पत्नी की गंभीर हालत देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया जहां वहां भी उसकी गंभीर हालत देख पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
