दुकान के सटर का ताला काट लाखों की चोरी ।

न्यूज4बिहार/सारण : अमनौर स्थानीय प्रखंड के एस एच 73 पर मैया जी कोल्ड स्टोर के समीप अवस्थित सौरभ डिजिटल कॉमन सर्विस सेंटर एन्ड जनरल स्टोर का अज्ञात चोरो द्वारा दुकान के सटर का ताला काटकर चोरी कर लिया। दुकानदार अक्षय कुमार रोज की तरह शुक्रवार की सुबह छः बजे अपने दुकान पर पहुँचे जैसे सी उन्होंने अपने दुकान के सटर का ताला खोलने गये तो देखा की ताला हि नही है,जब उन्होंने सटर को उठाया तो देखा की दुकान से प्रिंटर मशीन,लेमिनेशन करने वाली मशीन , मरफो डीवाइस , मंत्रा डीवाइस, सर्फ़,साबुन,सरसो का तेल, कोल्ड ड्रिंक, समेत दस हजार नगद चोरी कर लिया। मौक़े से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज से दो माह पहले भी इसी दुकान मे चोरी हुई थी। लेकिन उस समय से लेकर दूसरी बार चोरी होने तक प्रशासन चोर को पकड़ने मे अभी तक नाकामयाब रही है। और तो और अमनौर पुलिस को जब इस घटना की सूचना दी गयी तो अमनौर पुलिस को मौक़े पर पहुंचने मे दुकानदार के फोन करने के दो घंटे के बाद पहुँची। सबसे बड़ी बात तो यह है की स्थानीय प्रशासन चोर को पकड़ने मे बिल्कुल नाकामयाब साबित हो रही है। पुलिस की इस नाकामयाबी की वजह से चोर का मन दिन प्रतिदिन बढ़ता हि जा रहा है। और लगातार चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं और प्रशासन मुक दर्शक बनी सबकुछ देख रही है।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer