छपरा में दिखा तेज रफ्तार का कहर, बाइक सवार दो युवक अज्ञात वाहनों को मारा ठोकर, स्थिति नाजुक।

न्यूज4बिहार: छपरा दिखा रफ्तार का कहर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवक को मारा ठोकर बुरी तरह से घायल स्थिति नाजुक बताई जा रही है, दोनों युवक रिविलगंज थाना क्षेत्र के जय प्रकाश राय के 25 वर्षीय पुत्र सुनील राय एवं नवल सिंह के 22 वर्षीय पुत्र कुंदन सिंह के रूप में हुआ है। बताया जा रहा है कि अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दोनों युवक को जबरदस्त ठोकर मार दी। जिससे बुरी तरह से घायल हो गया, सूचना मिलते ही भागवान बाजार थाना ने आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल लाया, जहां स्थिति नाजुक देख डॉक्टर उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों युवक छपरा से अपने घर रिविलगंज थाना क्षेत्र के सिंगर टोला लौट रहे थे। तभी पीएन सिंह कॉलेज के समीप अज्ञात वाहनों ने ठोकर मार दी, घटना की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि दोनों युवक के सिर में हेलमेट नहीं था। जिस वजह से गिराने के बाद दोनों का सिर फट गया है, और डॉक्टर स्थिति नाजुक बताया है।

बाइट, परिजन

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer