समस्तीपुर में भीषण सड़क हादसा: दो युवक की मौके पर मौत

  • समस्तीपुर में भीषण सड़क हादसा: दो युवक की मौके पर मौत, तीन की हालत गंभीर; बारात से लौट रहे थे सभी युवक।

न्यूज4बिहार : समस्तीपुर के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के उदापट्टी गांव के निकट एनएच-322 पर रविवार की देर रात एक अनियंत्रित कार पेड़ से टकड़ा गई। इसमें दो युवकों की घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।बताया जाता है कि समस्तीपुर से बारात पटोरी गई थी। देर रात बारात वापसी के क्रम में पांच युवक एक कार पर सवार होकर लौट रहे थे। अचानक कार चालक ने अपना संतुलन खो दिया। इसके बाद तेज गति में कार पेड़ से टकरा गई। देर रात टक्कर की जोरदार आवाज से ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े। तबतक दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer