लखनपुर मोर पर जेसीबी के चपेट में आने से 14 वर्षीय किशोर की घटनास्थल पर ही मौत।

लखनपुर मोर पर जेसीबी के चपेट में आने से 14 वर्षीय किशोर की घटनास्थल पर ही मौत।

छपरा के पानापुर थाना क्षेत्र के बेलउर लखनपुर मोर स्थित जेसीबी के चपेट में आने से 14 वर्षीय किशोर की घटनास्थल पर मौत हो गई है। घटना के संबंध में मृतक के पिता हरिवंश शाह ने बताया कि वह बाजार जा रहा था। सड़क किनारे जेसीबी काम कर रही थी, और जेसीबी के बॉकेट के संपर्क में आ जाने से उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं इस घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा जहां पोस्टमार्टम के बाद पार्थिक शरीर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। वहीं मृतक की पहचान बेलउर गांव निवासी हरिवंश साह के 14 वर्षीय अंकित कुमार के रूप में की गई है। घटना के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer