फाइनेंस कर्मी से अपराधियों ने बाइक व एक लाख रुपया नगदी लुटा

  • अपराधी एक बाइक पर तीन की संख्या में थे सवार

   न्यूज4बिहार: अमनौर स्थानीय थाना क्षेत्र के अमनौर कल्याण पंचायत स्थित सहादी नहर मार्ग के पुलिया के पास एक फाइनेंसर कर्मी से अपराधियो ने हथियार के बल बाइक समेत नगदी लुटा।घटना मंगलवार की सँध्या की है।पीड़ित ब्यक्ति सोनपुर थाना क्षेत्र के सबल पुर दियारा निवासी उपेंद्र राय के पुत्र पिन्टू कुमार बताया जाता है।युवक भारत फाइनेंसर कम्पनी के कर्मी है।मकेर के नंदन कैतुका गांव से पैसा वसूली कर बड़ी नहर मार्ग से कार्यालय लौट रहा था।सहादी नहर मार्ग के पुलिया के निकट पूर्व से घात लगाए अपराधियो ने आगे से घेर लिया,हथियार के भय दिखा बाइक लूटकर मकेर की तरफ फरार हो गए।पीड़ित कर्मी ने शोर मचाया,आवाज को सुन आस पास के लोग जुटे तबतक अपराधी फरार हो चुके थे।कर्मी ने बताया कि बाइक में एक लाख रुपया रखा था, अपराधी एक बाइक पर तीन की संख्या में सवार थे।घटना को सुन थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार दल बल के साथ पहुँच संज्ञान में जुट गए।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer