चापाकल के पानी पिने से एक महिला रसोइया हुई अचेत।

न्यूज़4बिहार: अमनौर प्रखंड के अमनौर कल्याण पंचायत के मध्य विद्यालय पहाड़पुर के चापाकल के पानी पिने से एक महिला रसोइया अचेत हो गई। रसोइया के द्वारा बताया गया की हमलोगो को विद्यालय से दिशा निर्देश है की प्रतिदिन माध्यान भोजन बंनाने के पहले चापाकल को पहले एक दो बाल्टी पानी निकलने के बाद खाना बनाया जाता है.और पहले रसोइया के द्वारा पानी को पीना है। जब रसोइया लीलावती देवी जब पानी को पीते ही उलटी होने लगी और बेहोश होकर गिर गई।बताया जाता है की मुखिया प्रतिनिधि मुनचुन सिंह ग्रामीणों एवं विद्यालय परिवार के शिक्षकों के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमनौर ले गया गया।डाक्टरो के द्वारा प्राथमिक के उपचार के बाद ठीक हो गई।

घटना स्थल पर अंचलाधिकारी अनु कुमारी पहुंच निरीक्षण किया उन्होंने ने बताया की चापाकल के पानी देखने पर ज्ञात होता है की चापाकल में उजला रंग जैसा कुछ मिलाया गया है.वही पी एच डी विभाग को जाँच का निर्देश दिया गया की पानी में क्या मिलाया गया है।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer