नहर में डूबी स्कॉर्पियो, पांच लोगों की मौ*त, चारों ओर मची चीख-पुकार

न्यूज4बिहार/सारण :मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया गांव में नहर में स्क्रारपियो पलटी मार दी जिसमें स्क्रारपियो सवार 5 शख्स की मौत हो गई वही एक बाल बाल बच गया। मौके पर ग्रामीणों की सूचना मिलने पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को गहरे पानी में डूबे स्क्रारपियो से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। मृतको में 4 गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के एकडेरवा गांव के स्व मंगलदेव प्रसाद का 40 वर्षीय पुत्र सुरज प्रसाद,सनवलिया गांव के स्व रविन्द्र नाथ सिंह का 52 वर्षीय पुत्र दिनेश सिंह, पतिराम साह का 14 वर्षीय पुत्र सुधीर कुमार,कपिलदेव साह का 45 वर्षीय पुत्र लालबाबू साह और मशरक थाना क्षेत्र के पदमौल गांव निवासी स्व रतन साह का 65 वर्षीय पुत्र रामचंद्र साह हैं। घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि सभी स्क्रारपियो में सवार होकर सिवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के बंगही गांव में रिश्तेदारी में श्राद्धकर्म में शामिल होकर वापस आ रहें थे कि कर्ण कुदरिया गांव में पानी से भरे नहर में पलट गई जिसमें सवार 5 की मौत हो गई वही एक किसी तरह से बचकर बाहर निकला और हल्ला मचाया तो ग्रामीण पहुंचे। मौके पर गहरे पानी की वजह से थाना पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को गोताखोर की मदद से बाहर निकाल और शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer