प्रतिदिन जाति आधारित गणना के कार्यों की समीक्षा की जाएगी- जिला पदाधिकारी

सत्येन्द्र कुमार शर्मा,सारण:- बिहार जाति आधारित गणना के तहत द्वितीय चरण के गणना का कार्य 15 अप्रैल 2023 से 15 मई 2023 तक चलेगा गणना के कार्य हेतु अब तक किए गए तैयारियों की समीक्षा के निमित्त आज दिनांक 12 अप्रैल 2023 को जिला पदाधिकारी सारण समीर की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में एक बैठक आहूत की गई। बैठक में जाति आधारित गणना के कार्यों हेतु बनाए गए प्रभारी पदाधिकारी सह वरीय उप समाहर्ता को जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट रूप से निर्देश देते हुए कहा कि गणना का कार्य त्रुटि रहित संपन्न होना चाहिए। इसके निमित्त सभी आवश्यक जानकारी प्रशिक्षण के जरिए दिया जाना आवश्यक है। उन्होंने आगे बताया की गणना का कार्य प्रारंभ होने के पश्चात प्रतिदिन वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जिला के सभी संबद्ध पदाधिकारियों के द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की जाएगी। गणना कार्य में लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध कठोर अनुशासन की कार्रवाई की जाने की भी चेतावनी दी गई।

जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सारण द्वारा जानकारी दी गई है।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer