Search
Close this search box.

अमनौर मे लॉन्च किया गया ज्ञान अड्डा एप।

रिपोर्ट:आनंद कुमार राय।

अमनौर(सारण)सारण जिला के मढ़ौरा- अमनौर रोड़ स्थित आकाश इंटरनेशनल स्कूल के प्रागंण में एक कार्यक्रम आयोजित कर ज्ञान अड्डा एप लॉन्च किया गया। मंगलवार को आयोजित इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य केंद्र, मढौरा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.विरेश कुमार ने ज्ञान अड्डा एप का लॉन्चिंग केक काटकर किया। वहीं अकाश इंटरनेशनल स्कूल ऑफ नर्सिंग का उद्घाटन भी किया। इस दौरान डॉ.विरेश कुमार ने कहा कि आकाश इंटरनेशनल स्कूल के माध्यम से मेडिकल से संबंधित कई पाठ्यक्रम की व्यवस्था से यहां के छात्रों के लिए सुनहरा मौका है। वहीं व्यवस्थापक रजनीश कुमार ने बताया कि ज्ञान अड्डा एप के द्वारा सारे विद्यार्थी आसानी पूर्वक घर मे रहकर पढ़ाई कर सकते है। जिसमें बहुत सारी कोर्स उपलब्ध है। वर्ग पांचवी से वर्ग 12वीं तक सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड बिहार बोर्ड और ग्रेजुएट सारी कोर्स इसके साथ साथ जीएनएम, बीएससी नर्सिंग, डी फार्मा b.ed की सारी कोर्स इस प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। प्ले स्टोर पर जाएं और ज्ञान अड्डा ऐप डाउनलोड करें । इस मौके पर संस्था द्वारा छात्रों के लिए अन्य सुविधाओं को लेकर भी प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर मुख्य रुप से डॉ० विनोद कुमार, डॉ०अनूप कुमार, प्राचार्य अलाउल हक, अर्श आर्य, निर्मला देवी, पूर्व प्राचार्य योगेंद्र सिंह, संतोष सिंह,अखिलेश सिंह आदि लोग शामिल थे।

Leave a Comment