इंटर परीक्षा में आमनौर के न्यू वीजन क्लासेस के परीक्षार्थियों ने लहराया परचम।

रिपोर्ट: चंदन कुमार “चंचल”

आमनौर: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा बुधवार को इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया। जिसमें अमनौर के परीक्षार्थियों ने परचम लहराया है। अमनौर पंचायत के अमनौर अगुआन गांव निवासी मोहम्मद साहिद अंसारी की पुत्री साजिया प्रवीण ने 427 अंक लाकर प्रखंड व जिले का मान बढ़ाई।

उन्होंने बताई कि आगे की पढ़ाई पूरी कर वह डक्टर बनना चाहती है। परीक्षा में सफलता का श्रेय उसने अपने माता-पिता व गुरुजन नगरजीत सर एवं मुकेश सर को दिया। वही धर्मपुर जाफर पंचायत के मोहम्मद अनवर के पुत्र सहजाद आलम जो होतीलाल रामनाथ महाविद्यालय अमनौर का विद्यार्थी है जिन्होंने 82.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पंचायत, प्रखंड व जिले का मान बढ़ाया है। वही विद्यार्थियों के परिजन ने न्यू वीजन क्लासेस कोचिंग के शिक्षक को बधाई दिया। जिसका प्रखंड एवं जिला में चर्चा हो रही है।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer