तिलकामांझी विश्वविद्यालय में छात्र संघ ने किया तालाबंदी।

न्यूज4बिहार/भागलपुर :आइसा के विश्वविद्यालय संयोजक प्रवीण कुशवाहा ने प्रेस बयान में कहा की तिलकामांझी विश्वविद्यालय छात्र राजद के नेतृत्व में विश्वविद्यालय तालाबंदी किया गया है स्थाई कुलपति की मांग एवं विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन लगभग 1 सप्ताह से चल रहा है और वार्ता करने के लिए सिर्फ विश्वविद्यालय के पाला हुआ दो दलाल छात्र नेता को बुलाया और यह संयंत्र प्रति कुलपति का हैं आंदोलन को आंदोलन को बदनाम करने के लिए किया गया है ,कड़े शब्दों में छात्र संगठन आइसा निंदा करता है छात्रों की जायज मांगों पर चल रहे आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश हैं,विश्वविद्यालय में विभिन्न छात्र संगठन है और छात्र राजद के द्वारा आंदोलन चलाया जा रहा है लेकिन प्रति कुलपति के कुपोषित पाला हुआ दलाल छात्र नेता को वार्ता में बुलाया जाता हैं प्रति कुलपति खुद पर मोबिइल फेकवाता हैं यह पूरी तरह से संयंत्र है मीडिया बंधु भी वाकिफ है यह लोग किस तरह का संयंत्र करते हैं पिछले दिनों का भी इतिहास है इन लोगों का हैं यह इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,छात्र राजद के स्थाई कुलपति की मांग को लेकर चल रहे,आंदोलन का छात्र संगठन आइसा समर्थन करता है और उसके आंदोलन के साथ खड़ा है!और छात्रों को गोलबंद कर तेज करेगा!

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer