Search
Close this search box.

प्राइवेट स्कूल संघ ने सारण के कोने कोने से निकाला तिरंगा यात्रा |

न्यूज4बिहार/सारण : प्रोग्रेसिव प्राइवेट स्कूल ऑर्गेनाइजेशन एंड किड्स वेलफेयर ट्रस्ट छपरा के माध्यम से सारण जिले के कोने कोने से प्राइवेट विद्यालय ने संगठन के आह्वान पर तिरंगा यात्रा निकाल लोगों में जागरूकता पैदा करने की कोशिश की |


इस यात्रा में सारण के लगभग सैकड़ों विद्यालयों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

संघ के अध्यक्ष माननीय सियाराम सिंह ने कहा यह वक्त प्राइवेट स्कूल संचालकों को एक होने का है तथा हर हाल में संगठित रहने का निर्देश देते हुए कहा की असंगठित होकर रहने से प्राइवेट विद्यालय संचालकों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ता है जिसमें सरकार भी किसी प्रकार की सहायता प्रदान नहीं करती हैं अतः संगठित होकर रहने पर प्राइवेट स्कूल संगठन एक होकर सरकार पर दबाव बनाने का काम करेगी| महासचिव इंजीनियर जमाल सर ने कहा एक आवाज पर सभी प्राइवेट विद्यालयों ने तिरंगा यात्रा कर अपनी एकता का प्रदर्शन किया तथा देश की तरक्की तथा विकास प्राइवेट स्कूल वाले ही करते हैं फिर भी सरकार प्राइवेट स्कूल पर ध्यान नहीं देने की वजह से कोरोना काल में बहुत सारे विद्यालय बंद हो जाने की वजह से हजारों की संख्या में बच्चों की भविष्य पर काफी बुरा प्रभाव पड़ा है अतः सरकार से निवेदन करते हुए जमाल सर ने कहा अविलंब सभी प्राइवेट स्कूलों को बी.पी.एल. राशि का भुगतान करें तथा कोरोना काल की चपेट में आए सभी विद्यालयों को आर्थिक सहायता प्रदान करें |
इस तिरंगा यात्रा में मुख्य रूप से जी.डी. पब्लिक स्कूल नगरा, ब्लू बेल्स अकैडमी तेलपा, ज्ञान निकेतन रिविलगंज, एस.एस.पी. सेंट्रल स्कूल गुदरी, पंडित दीन दयाल पब्लिक स्कूल खैरा, ओएसिस पब्लिक स्कूल नवीगंज, के.जी.एन. कान्वेंट बरहमपुर, सरस्वती मुकुंद मेमोरियल स्कूल नवीगंज, नेटवर्ल्ड इंटरनेशनल स्कूल रिविलगंज, के साथ-साथ सैकड़ों विद्यालयों में तिरंगा यात्रा निकाला | इस मौके पर उपाध्यक्ष संजय कुमार तथा संगठन में जुड़े सभी संस्थापकों ने देशवासियों को अग्रिम स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं संदेश दिया तथा दीनदयाल यादव ने प्रोग्रेसिव प्राइवेट स्कूल ऑर्गेनाइजेशन एंड किड्स वेलफेयर ट्रस्ट के माध्यम से सभी पत्रकार बंधुओं का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए उनका हार्दिक अभिनंदन किया|

Leave a Comment