केन्द्रीय विद्यालय बेला के छात्रों का प्रांतीय एथलेटिक्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन पुरस्कृत

न्यूज4बिहार/ सारण :- केन्द्रीय विद्यालय बेला के बच्चो ने विद्यालय संगठन के प्रांतीय एथलेटिक्स व रस्सी कुद प्रतियोगिता मे जीते 44 मेडल, ओवर ऑल रनर ट्रॉफी मिला हैं।

13 अगस्त एवं 14 अगस्त को संपन्न बिहार के समस्त केन्द्रीय विद्यालयों के बीच खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया। जिसमें केन्द्रीय विद्यालय बेला के बच्चो ने 10 स्वर्ण, 19 रजत व 15 कांस्य पदक जीते। यह विद्यालय के अब तक के श्रेष्ठतम उपलब्धि है। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य शिवा कुमार ने सबको यथा प्रतिभागियों, आयोजन समिति के सदस्यों को बधाई दी व खेल प्रभारी रामानुज कुमार के कार्यो को सराहना किया।
पदक विजेता में स्वर्ण पदक प्रिया कुमारी को भाला फेक प्रतियोगिता में, बबली कुमारी को बाधा दौड़, शैलेश कुमार को 200 मीटर के दौर, खुशी कुमारी को ट्रिपल जंप, रोहित कुमार को भाला फेक, मो. फ़ैज़ को चक्का फेक, रजत कुमार, सन्नी कुमार, दिपेश कुमार, मो. साकीब को रिले रेश में मिला हैं।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer