Search
Close this search box.

स्नातक परीक्षा स्थगित होने से आरएसए छात्र संघठन के सदस्यों ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन

न्यूज4बिहार/छपरा : शनिवार को छात्र संगठन आर एस ए के सदस्यों द्वारा जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा कैंपस में कुलपति के चेंबर को बंद कर अर्धनग्न प्रदर्शन किया गया। कुलपति चेंबर में सारे पदाधिकारी बंद थे। बताते चले कि स्नातक तृतीय खंड सत्र 2018- 21 एवं स्नातक तृतीय खंड विशेष परीक्षा का आयोजन 24 अगस्त से होना था। लेकिन परीक्षा को स्थगित कर दिया गया। कॉपी के कमी के कारण परीक्षा को स्थगित करना पड़ा है। प्रदर्शन कर रहे आर एस ए के छात्र नेताओं का कहना है कि राजभवन अन्य कामों के लिए कैसे अनुमति दे रहा है। मिट्टी भरवाने, रंग पेंट करने बिल्डिंग बनाने के लिए राजभवन टेंडर करने का अनुमति दे रहा है लेकिन कॉपी खरीदारी के लिए नहीं दे रहा है । यह गजब सा प्रश्न खड़ा है विश्वविद्यालय प्रशासन केवल गुमराह कर रहा है। राजभवन को तुरंत ऐसे कुलपति को हटा देना चाहिए । या इनको पावर दिया जाए 2 वर्षों से पावर सीज है सारण प्रमंडल के छात्र-छात्राओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है कोई देखने वाला नहीं है। संगठन के छात्रों मांग कर रहे थे कि जल्द से जल्द विश्वविद्यालय प्रशासन कोई भी वैकल्पिक व्यवस्था या ऑनलाइन परीक्षा की व्यवस्था कर जल्द से जल्द परीक्षा ले अन्यथा इससे बड़ा आंदोलन होगा। आंदोलन में प्रमुख रूप से कुणाल सिंह,संरक्षक आशीष यादव उर्फ गुलशन यादव, पर्मेन्द्रसिंह कुशवाहा,संगठन के संयोजक उज्जवल कुमार सिंह, सहसंयोजक विकास सिंह सेंगर, विश्वविद्यालय अध्यक्ष सौरभ कुमार गोलू, गोलू कुमार सिंह, अंशु कुमार, छपरा के लाल छोटूआ, रुपेश यादव, अरमान खान शिवानी पांडे, जिया सिंह समेत अनेकों कार्यकर्ता थे।

Leave a Comment