Search
Close this search box.

प्रसिद्ध पक्षी विशेषज्ञ डॉ डी एन चौधरी का जेपीयू में आयोजित हुआ आख्यान।

छपरा : बुधवार को जयप्रकाश विश्विद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना एवं जंतु विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पक्षी संरक्षण पर डॉक्टर डी एन चौधरी का आख्यान आयोजित हुआ। इसके लिए जेपीयू के कूलपति प्रोफेसर फारूक अली ने डॉक्टर चौधरी को अंगवस्त्रम और मालवीय पगङी देकर सम्मानित किया।अपने उद्बोधन में कुलपति ने कहा कि डॉक्टर डी एन चौधरी मेरे शिष्य हैं।जब शिष्य से गुरू की पहचान हो तो वह क्षण बहुत गौरवान्वित करता है।

वही मुख्य वक्ता डॉक्टर डी एन चौधरी ने कहा कि 2006 में वे एक गरूङ को देखे,और तब से वे गरूङ के संरक्षण का कार्य कर रहे हैं।2016 में ये संख्या 100 हो गई और इस समय ये संख्या 1800 हो गई है।इस समय कदवा दियारा भागलपुर में कम्बोडिया और आसाम से भी अधिक संख्या मे गरूङ के घोषले भागलपुर में है।डॉ चौधरी का मंदार नेचर क्लब बहुत ही प्रसिद्धि प्राप्त कर चुका है।

मंच संचालन प्रोफेसर हरिश्चंद्र ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर राना विक्रम अध्यक्ष स्नातकोत्तर जन्तुविज्ञान विभाग ने किया।इस अवसर पर डॉक्टर प्रशान्त कुमार एसोसियेट प्रोफेसर, डॉक्टर नागेश्वर वत्स नोडल आफिसर, प्रोफेसर सैयद रजा अध्यक्ष स्नातकोत्तर इतिहास विभाग, डॉक्टर सुधीर कुमार सिंह एसोसियेट प्रोफेसर इतिहास विभाग, डॉक्टर रितेश्वर नाथ पांडेय इतिहास विभाग, डॉक्टर सिद्धार्थ शंकर अध्यक्ष स्नातकोत्तर शिक्षक संघ, प्रोफेसर महेंद्र सिंह सचिव स्नातकोत्तर शिक्षक संघ, सुमित कुमार और अन्य एन एस एस के स्वयंसेवक और स्वयंसेविकाएं उपस्थित हुए।

Leave a Comment