परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शान्तिपूर्ण माहौल में हुई शुरू

  • पी जी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा का कुलपति ने किया औचक निरीक्षण।

न्यूज4बिहार/छपरा : मंगलवार को शुरू हुई ओल्ड एवं न्यू कोर्स पी जी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा का औचक निरीक्षण जेपीयू के कुलपति प्रो फारुख अली के द्वारा किया गया।इस परीक्षा का केंद्राधीक्षक डॉ राना विक्रम एवं ए सी एस डॉ गुनसागर यादव और डॉ स्निग्धा को बनाया गया है।बताते चले कि उक्त परीक्षा जेपीयू कैम्पस में ही संयोजित हो रही है।
कुलपति ने केन्द्राधीक्षक एवं असिस्टेंट केन्द्राधीक्षक को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
इस अवसर पर कुलपति के साथ में प्रोफेसर उदय अरविंद डीन साइंस, प्रोफेसर हरिश्चंद्र समायोजक महाविद्यालय विकास परिषद, प्रोफेसर अनिल कुमार सिंह परीक्षानियंत्रक, डॉक्टर मोहम्मद सरफराज अहमद नोडल आफिसर, डॉक्टर राना विक्रम केन्द्राधीक्षक भी थे।
गौरतलब है कि कुलपति प्रथम दिन ही पी जी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा का औचक निरीक्षण करने आए। वे विगत दो दिनों से लगातार पी जी परीक्षा की तैयारी की अद्यतन स्थिति को देखने के लिए जाते थे। वही कुलपति ने केंद्राधीक्षक एवं वीक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी कीमत पर पीजी परीक्षा को कदाचार रहित सम्पन्न करानी है। परीक्षा को स्वच्छ तरीके से सम्पन्न कराने के लिए एक बेंच पर एक परीक्षार्थी को बैठाया गया था।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer