Search
Close this search box.

9वी जिला स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा का मौखिक परीक्षा सह पुरस्कार वितरण समारोह हुआ आयोजित

  • परीक्षा में अव्वल छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित।

न्यूज4बिहार:अमनौर प्रखंड के श्रीधर बाबा दारोगा प्रसाद राय इंटर कॉलेज भेल्दी के परिसर में 9वी जिला स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजीत किया गया।जहाँ इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय ने किया। वहीं कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में आये आर्यभट्ट विश्व विद्यालय शिक्षा संकाय के डीन ज्ञानदेव मनी त्रिपाठी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।आयोजक समिति के सचिव शिक्षक शशि कांत व संरक्षक राजीव कुमार सिंह ने आए हुए अतिथियो को अंगवस्त्र व फूल माला से स्वागत किया। इस परीक्षा में शामिल सभी ग्रुपों के टॉप टेन में आने वाले छात्र छात्राओं का मंच पर मौखिक परीक्षा लिया गया।इस परीक्षा में उतीर्ण सभी छात्रों को टॉपर का दर्जा प्राप्त हुआ। जहाँ ग्रुप A में परसा के पचलख गांव के अखिलेश कुमार को प्रथम स्थान जबकि छपरा के पूर्वी रौजा गांव के बीरबल कुमार को द्वितीय स्थान तथा परसा भिमाबान्ध गांव के उत्पल कुमार तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वहीं ग्रुप B में प्रथम स्थान बनवारी पुर गांव के शुभम कुमार को जबकि शंकरडीह परसा गांव के अंजली कुमारी को द्वितीय स्थान तथा सराय साहो गांव के मुस्कान कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।जबकि ग्रुप c से राम पुर महेश के साक्षी कुमारी को प्रथम स्थान, महम्मद पुर गांव के गुनगुन कुमारी को द्वितीय स्थान तो वही अमनौर के अनुभव गुप्ता को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ । वहीं ग्रुप D से चेतन परसा के दनीश मोइन अंसारी को प्रथम स्थान जबकि परसा शंकरडीह गांव के अंकुश कुमार नें द्वितीय स्थान प्राप्त किया जबकि तृतीय स्थान शंकर डीह परसा के आदित्य कुमार नें प्राप्त किया।वही ग्रुप E से प्रथम स्थान बलवन टोला के निखिल कुमार ने प्राप्त किया जबकि द्वितीय स्थान आजाद नगर के तरुण सिंह को प्राप्त हुआ, वहीं इंद्रपुरी गांव के मिस्टी कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी टॉपर छात्र छात्राओं को साइकिल, चांदी के नोट,बैग,घड़ी, किताब, कलम,मेडल से अतिथियो ने समान्नित किया।इस कार्यक्रम में दूर दूर से आये सैकड़ो की संख्या में छात्र अभिभावक शामिल हुए।छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए शिक्षाविद प्रोफेसर ज्ञानमनी त्रिपाठी ने कहा कि यहा के गांव के प्रतिभाओं को यह मंच निखारने का कार्य कर रहा है जो की यह एक बड़ी उपलब्धी है।इस प्रतियोगिता से बच्चों में तैयारी करने का ललक पैदा होगी,,आयोजक समिति के सचिव शिक्षक शशिकांत ने कहा कि जिला स्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा से बच्चों में पढ़ाई के साथ तैयारी करने का ललक बढ़ता है,इसमें शामिल होने वाले छात्र मैट्रिक परीक्षा में अच्छा नम्बर लाते है,गांव की प्रतिभा को इस मंच से निखारने कार्य होता है।इस मौके पर मेधा पब्लिक स्कूल के निदेशक सुजय शर्मा, समाजसेवी लालती देवी,दारा सिंह,इंसाफ अल्ली, अमरेंद्र सिंह,
पूर्व प्राचार्य राम प्रवेश पंडित,प्रो प्रभुनाथ राय, आचार्य सर्व विजय,अनीश कुमार सिंह,दीपू तिवारी,मनोज प्रसाद,शिक्षक पिंटू राम,शिक्षक राजन सिंह, परसा हाई स्कूल के शिक्षक अनीश सिंह समेत दर्जनों शिक्षाविद उपस्थित थे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer