न्यूज4बिहार/छपरा : इंटरमीडिएट परीक्षा के तीसरे दिन नकल पर नकेल कसने के लिए जिले के प्रशासनिक पदाधिकारियों का दौरा विभिन्न केंद्रों पर होते रहा। जिसमें सदर एसडीएम, डीडीसी, जिलाधिकारी, सारण पुलिस कप्तान, जिला शिक्षा पदाधिकारी इत्यादि बड़े पदाधिकारी परीक्षा केंद्रों का दौरा करते रहे तथा केंद्र अधीक्षक एवं वीक्षकों को दिशा निर्देश जारी करते रहे ताकि हर हाल में परीक्षा कदाचार रहित शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराई जा सके। परीक्षा के तीसरे दिन साइंस के परीक्षार्थियों के लिए रसायन विज्ञान की परीक्षा हुई इस परीक्षा में परीक्षार्थियों की संख्या अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक थी। क्योंकि गणित एवं बायोलॉजी के परीक्षार्थी संयुक्त रूप से रसायन विज्ञान की परीक्षा को दिए। इंटरमीडिएट परीक्षा के तीसरे दिन कदाचार के आरोप में 2 परीक्षार्थियों को जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों से निष्कासित किया गया।
तीसरे दिन प्रथम पाली में 40936 परीक्षार्थियों में से 40426 उपस्थित रहे तथा 510 अनुपस्थित रहे। वहीं द्वितीय पाली में 12009 परीक्षार्थियों में से 11852 उपस्थित रहे तथा 157 अनुपस्थित हुए। वहीं द्वितीय पाली में भी एक परीक्षार्थी को नकल के आरोप में निष्कासित किया गया। बताते चलें कि सारण जिला के तीनों अनुमंडल में से छपरा सदर में परीक्षार्थियों की कुल संख्या 33408 थी जिसमें 32951 उपस्थित हुए तथा 457 अनुपस्थित रहे। एक परीक्षार्थी को नकल के आरोप में निष्कासित किया गया। वही सोनपुर अनुमंडल में प्रथम पाली में 2452 परीक्षार्थियों में से 2436 उपस्थित रहे तथा 16 अनुपस्थित रहे। मढ़ौरा अनुमंडल में 5076 परीक्षार्थियों में से प्रथम पाली में 5039 उपस्थित रहे तथा 37 अनुपस्थिति रहे। द्वितीय पाली में सदर अनुमंडल में 9060 परीक्षार्थियों में से 8935 उपस्थित तथा 125 अनुपस्थित रहे। एक परीक्षार्थी को नकल के आरोप में निष्कासित किया गया। सोनपुर अनुमंडल में 1332 परीक्षार्थियों में से 1312 उपस्थित रहे 20 अनुपस्थित रहे। वही मढ़ौरा अनुमंडल में द्वितीय पाली में 1617 परीक्षार्थियों में से 1605 उपस्थित रहे तथा 12 अनुपस्थित रहे। बताते चलें कि दोनों पालियों में मात्र छपरा सदर अनुमंडल में ही एक-एक परीक्षार्थियों का निष्कासन किया गया। जबकि सोनपुर और मढ़ौरा अनुमंडल में एक भी परीक्षार्थी निष्कासित नहीं हुए।