कूड़ा कचरा से बना जैविक खाद से पैदावार में बढ़ोतरी, किसानों में खुशी की लहर।
कूड़ा कचरा से बने वर्मी कंपोस्ट जैविक खाद से स्थानीय भगवान बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत दौलत गंज वार्ड नंबर 11 के कृषक श्री जयप्रकाश महतो जन विकास समिति संस्थान से जैविक खाद निर्माण की विधि का प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना खेती किए हैं खेत में आलू सरसों तथा मूली की खेती लगभग 10 कट्ठा में किया गया प्रशिक्षण विधि के अनुसार बिना सरकारी सहयोग से स्वयं जैविक खाद का मात्र 5 बीड तैयार कर शहर के शहर के हरा भरा कचरा के साथ-साथ स्थानीय गुदरी बाजार के सब्जी मंडी से सड़े गले हरा कचरा का उपयोग कर जैविक वर्मी कंपोस्ट खाद से खेती किया गया । इस वर्ष खेती से लगभग 25 क्विंटल मुली का बिक्री किया गया। एक मुली का वजन 1.5 से 2 किलो तक पाया गया। इस प्रकार आगे भी इस गांव के किसान कूड़ा कचरा वर्मी कंपोस्ट का खाद से प्रशिक्षण लेकर खेती करने के इच्छुक हैं क्योंकि श्री जयप्रकाश किसान के खेत की पैदावार देखकर काफी खुशी की लहर किसानों में है । उत्सुक किसानों द्वारा प्रशिक्षण संस्थान जन विकास समिति के सचिव श्री सुरेंद्र प्रसाद चौरसिया को आमंत्रित कर इस क्षेत्र के सभी किसान खेती के लिए और जैविक खाद बड़े पैमाने पर उत्पन्न उत्पादन के लिए विचार विमर्श किया गया। निरीक्षण करते हुए सुरेंद्र प्रसाद चौरसिया एवं तकनीकी सहयोगी जमाल हैदर संजय सिंह दीनदयाल यादव किसान जयप्रकाश महतो संतोष कुमार रूदल महतो आदि लोग उपस्थित थे।