स्पेशल आउट रीच कैंप में मरीजों का हुआ स्वास्थ्य जांच, दी गयी निशुल्क दवा

•कोविड टीकाकरण समेत कई सुविधाएं मुहैया करायी गयी

• परिवार नियोजन के प्रति किया गया जागरूक

छपरा। आश्रय स्थल मे यूपीएचसी मासूम गंज द्वारा स्पेशल आउट रीच कैंप का आयोजन किया गया । जिसमे लगभग 90 लोगो का इलाज किया गया । कैंप मे नि: शुल्क दवा वितरण, एनसीडी स्क्रीनिंग , हीमोग्लोबिन जॉच, परिवार नियोजन सामग्री का वितरण , कोविड टेस्ट आदि का सुविधा प्रदान किया गया । डा राजीव रंजन सिंह ने बताया कि कैंप मे स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एवम सफाई कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कैंप में शुगर, बी पी के साथ अधिकांस मरीज चर्म रोग एवम खून के कमी के मरीज पाये गये । कैंप का निरीक्षण डा एच एन प्रसाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मसूमगंज, अतीश रंजन उपनगर आयुक्त द्वारा किया गया। कैंप को सफल बनाने में एएनएम, पुष्पा कुमारी , रंजन कुमारी, सुप्रिया कुमारी लैब टेक्नीशियन प्रतिभा, आदर्श कुमार, डीईओ नीरज कुमार कर्मी किशोर कुमार, नगर निगम के हिमांशु कुमार आदि का सराहनीय सहयोग रहा ।

कोविड वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को किया गया जागरूक :

शिविर के दौरान जहाँ मरीजों को सुविधाजनक तरीके से बेहतर और समुचित स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराई गई। वहीं, मौजूद सभी लोगों को कोविड वैक्सीनेशन के प्रति भी जागरूक किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य है कि समाज के आखिरी व्यक्ति तक सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी मिल सके और जरूरतमंद लोग सुविधाजनक तरीके से लाभ ले सकें। इसे सुनिश्चित करने को लेकर लोगों को सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में उपलब्ध सुविधाओं का लाभ लेने के लिए प्रति जागरूक भी किया गया।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer