न्यूज4बिहार:आज दिनांक 14/02/2023 को अमनौर क़े विश्व प्रभा केन्द्र पर सांसद श्री राजीव प्रताप रूडी क़े सांसद निधि से एक एम्बुलेंस दरियापुर प्रखंड क़े सुतिहार पंचायत में दिया गया। जिसका चाभी प्रदेश कार्य समिति सदस्य राकेश कुमार सिंह तथा जिला महामंत्री अनिल सिंह ने सयुक्त रूप से मुखिया प्रतिनिधि मंगरू राय को दिया। ज्ञात हो कि सुतिहार पंचायत के मुखिया आशा देवी ने सांसद राजीव प्रताप रूडी और जिला प्रशासन से एम्बुलेंस देने हेतु गुहार लगा चुके थे। उसी क्रम मे आज इस पंचायत को यह जिम्मेवारी सौप दी गई। इस अवसर पर दीपक सिंह मोनू सिंह सोनार संघ अध्यक्ष सुनील गुप्ता सुमंत बाबा रितेश सिंह राजेश शास्त्री मुकेश साह उमेश साह राजू साह भाजपा क़े वरिष्ठ नेता क़े साथ करीब दर्जनों लोग उपस्थित थे, साथ ही उपस्थित मुखिया ने सांसद श्री राजीव प्रताप रूडी तथा जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज से उपलब्ध कराए गए एंबुलेंस की सारी जवाबदेही हमारी होगी साथ ही कार्यसमिति सदस्य राकेश सिंह ने कहा कि यह है देश क़े यशस्वी प्रधानमंत्री को सोच सबका साथ सबका विकास जिसको पूर्ण रूप से सारण क़े यशस्वी सांसद सह राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी धरती पर चरितार्थ कर रहे हैँ।
