इसुआपुर प्रखड के सैकड़ों गरीब असहाय लोगो के बीच राहत सामग्री का किया गया वितरण
रिपोर्ट-पुर्नवासी यादव
आज दिनाक 11/04/2020 को माननीय घनंजय सिंह मुखिया प्रतिनिधि डेहुढी पंचायत सह पूर्व ब्यखता राजकीय पोलटेकनीक कॉलेज मढौरा सारण के निर्देश पर रौशन कु ऊँफ रौनक छात्र संघ महा सचिव के द्वारा आतानगर पंचायत सहित ईशुआपूर प्रखंड के सैकडो गरीब और असहाय लोगो के बीच राहत सामाग्री के साथ साथ नगद राशी का भी सहयोग दीया गया. सहयोगी टीम रहे आशुतोष कुशवाहा मनोज सिंह तेरश महतो सुनेशर साह बच्चा सिंह सोनू कु कुन्दन कु मंतोस कु विशाल कु अमरजीत राय दीपक कु देव कु एवं अन्य.