गली निर्माण कार्य का राज्यमंत्री ने किया शुभारंभ.
संजीव त्रिपाठी
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वितीय कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनता को उपलब्धियों से अवगत कराने के क्रम में आज रविवार को दूसरे दिन प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय शुल्क पंजीयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने रविवार को सायं विधानसभा उत्तरी के विभिन्न क्षेत्रों नाटी इमली तथा सारनाथ के अटल नगर, लोहिया नगर, शांति एनक्लेव में आम जनता से संपर्क कर प्रधानमंत्री के संदेश को वितरित किया।
जनसंपर्क से पूर्व राज्य मंत्री ने वार्ड नंबर 58 ईश्वरगंगी नई बस्ती में अपने विधान मंडल छेत्र विकास निधि वर्ष 2019-20 से गली निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। जिसकी लागत ₹446000 है। इस मौके पर क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती विजेता चौधरी, विकास चौधरी, सुमित जयसवाल, ऐश्वर्य पाठक, प्रेम पासी, अभय पांडे, पार्थेश्वर पांडे व एनके सिंह आदि मौजूद थे।