अनियंत्रित बस ने साइकिल सवार मजदूर को मारा टक्कर,सदर अस्पताल रेफर
कन्हैया कुमार सिंह की रिपोर्ट सारण
मशरक(सारण)मशरक मलमलिया सिवान शीतलपुर एसएच-73 पर सोमवार को मशरक महावीर चौक बस स्टैंड के पास सिवान से पटना जा रही अनियंत्रित बस ने साइकिल से जा रहें मजदूर को जोरदार टक्कर मार दी जिससे मजदूर गंभीर रूप से घायलावस्था सड़क पर गिर पड़ा जिसे बगल के ही दुकानदार ने ऑटो चालकों के सहयोग से इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया जहां घायल की पहचान सिवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के मराछी गांव निवासी बलदेव साह का 35 वर्षीय पुत्र तुला साह के रूप में हुई है। मामले में घायल ने बताया कि वह मजदूर का काम करता है उसी को लेकर वह साइकिल से इसुआपुर जा रहा था कि बस ने पीछे से टक्कर मार दी। पीएचसी में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ रिजवान अहमद ने घायल के सर पर लगें गहरे जख्म की वजह से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया।