मशरक बीआरसी पर पुलिस सप्ताह के अंतर्गत पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन
कन्हैया कुमार सिंह की रिपोर्ट सारण
मशरक (सारण) मशरक थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा के अध्यक्षता मे मशरक बोर्ड मिडिल स्कूल मशरक बीआरसी पर पुलिस सप्ताह के अंतर्गत पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कर छात्राओं को पेंटिंग मे शामिल किया गया। जिसमे चाट पेपर कलर स्केच सभी सामग्री सभी को यही दिया गया। चयनित पेंटिंग एवं प्रतिभागियों को जिला पुलिस द्वारा प्रशस्ति पत्र / पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। सभी विद्यालय के लगभग बच्चे अपने चयनित छात्र छात्राओं को दहेज प्रथा, कोविंद, शराबबंदी पर चित्रलेखा कराया गया ।इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह ने भी छात्रों को पेटिंग और पुलिस को हर वक्त सहायता करने की बातें कही जिसमें मुख्य रूप से मशरक उच्च विधालय के शारिरिक शिक्षक संजय कुमार सिंह, बीआरपी रहमत अली मंसूरी, कोडिनेटर मुकुल सिह, प्रमोद उपाध्याय, कमल जी शिक्षक, कुंदन सिंह समाजसेवी छोटा संजय पूर्व मुखिया ,मधु सिह मुखिया प्रत्याशी दिनेश सिंह भावी मुखिया प्रत्याशी कवलपूरा पंचायत आदि सैकड़ों लोग शामिल थे ।