Search
Close this search box.

ठंड को देखते हुए पत्रकार ने जलवाए अलाव।

न्यूज़4बिहार/मोतिहारी: पत्रकार समाज की अंतिम कड़ी है जो टूटते मानवतावाद को जोड़ने का काम करती है। जी हां यह कर दिखाया है, पत्रकार संतोष राउत ने समाज में एक नई मिसाल भी पेश की है। आइए जानते हैं पत्रकार संतोष राउत की पहल। आपको बता दें कि संतोष राउत मोतिहारी के पताही प्रखंड से पत्रकारिता करते हैं। बिहार में साल का प्रथम वर्ष जनवरी में ठंड का कहर जारी है. कड़ाके की सर्दी में लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है, वही कड़ाके की सर्दी को देखते हुए पत्रकार संतोष राउत ने पताही प्रखंड क्षेत्र के पताही पुर्वी वार्ड नम्बर चार में अलाव की व्यवस्था करवायी ताकि लोग अलाव जलाकर खुद को गर्म कर सके और कड़ाके की ठंड से उन्हें राहत मिल सके। उनके द्वारा कराए गए इस कार्य की लोगों ने सराहना की. भीषण सर्दी के चलते आसपास की पंचायत में कही भी अलाव की व्यवस्था नही करवाई गई, लेकिन पत्रकार संतोष राउत ने पताही पुर्वी पंचायत के वार्ड नम्बर- 4 में कई जगह अलाव की व्यवस्था करवायी। धन्यवाद संतोष, समाज सेवा में आप सदैव आगे बढ़ते रहें। हमारे ओर से शुभकामनाएं।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer