पंचायतों में चरणवार ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन का होगा क्रियान्वयन : विधायक

न्यूज4बिहार : मोतिहारी जिले के पताही प्रखंड क्षेत्र स्थित पताही पुर्वी पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के तहत ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन परियोजना पर काम शुरू हो गया है। इसका उद्घाटन स्थानीय विधायक लालबाबू प्रसाद, सीओ सह बीडीओ सौरव कुमार, मनरेगा पियो आलोक कुमार झा एवं स्थानीय मुखिया कृष्ण मोहन कुमार ने किया। इसके साथ ही पंचायत में ठोस तरल कचरा प्रबंधन परियोजना पर काम शुरू हो गया है। पताही पुर्वी पंचायत के 3 वार्ड में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन परियोजना के कार्य करने के लिए पांच लाख आवंटित किया गया है। इस परियोजना के लिए हर घर में दो डस्टबिन उपलब्ध कराया गया है। जिस कचरा को घर घर से एकत्र करने के लिए तीन पहिए रिक्शा के साथ दो लोगों को नियुक्त किया गया है। साथ ही प्रत्येक वार्ड से एकत्र कचरा को डब्ल्यू पी यू सेंटर पर लाने के लिए पंचायत स्तर पर एक गाड़ी उपलब्ध करायी गई है। डब्ल्यू पी यू सेंटर पर उपलब्ध कचरे की छटनी के बाद बिक्री होगी। पूर्वी पंचायत के मुखिया कृष्ण मोहन कुमार ने बताया कि जल्द ही एकत्रित उर्वरक तैयार करने प्लांट लगाया जाएगा। जिसपर कार्य शुरू कर दिया गया है। मोके पर पीओ आलोक कुमार झा, स्वच्छता पर्यवेक्षक रंजन कुमार, पंचायत सचिव शंभू शरण सिंह, उप मुखिया राजकिशोर, वार्ड सदस्य अर्जुन मंडल, अंजय मंडल, मुरारी कुमार, श्वेता देवी, सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

मोतिहारी जिले के पताही से संतोष राउत की रिपोर्ट

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer