न्यूज4बिहार/मोतिहारी: जाप सुप्रीमो पप्पू यादव शनिवार को सूगौली का दौरा कर अतिक्रमण से बेदखल हुए पंजिअरवा के पीड़ितों से मिले। प्रखंड के पँजिआरवा में पोखर की जमीन से अतिक्रमण हटाने के बाद बेघर हुए पीड़ितों से मिल जाप सुप्रीमो श्री यादव उनके समस्याओं से अवगत हुए। मौके पर बेघर हुए ग्रहण ने अपनी ब्यथा सुनाई। स्थानीय साबेया खातून ने कहा कि सरकार हमें मार ही क्यूं नहीं डालती। ऐसे में हम जाये तो जाये कहां। स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि घर तोडने के पहले सरकार अगर थोड़ा सा समय दे देती तो कहीं और घर बसाने का प्रयास किया जाता। जहां जाप सुप्रीमो श्री यादव ने कहा कि ऐसा कार्रवाई ठीक नहीं है। इसके विरुद्ध आवाज उठाएंगे। श्री यादव ने बताया कि लगभग एक सौ बर्ष से सैकड़ों परिवार अपना घर बना कर रह रहा है। इस जमीन पर दर्जनों घर वैसे हैं जो प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाते गये हैं।अब लोगों के सामने सबसे बड़ा सवाल है कि बरसात के मौसम में उनके आशियाने को गिरा दिया गया है। ऐसे में एक बहुत बड़ी आबादी जिनमें महिलाएं, छोटे छोटे बच्चे जो बेघर हो चुके है। वेसे पीड़ित परिवार रहेंगे कहां। इसके लिए संबंधित अधिकारी से बातचीत की जाएगी। सरकार के सामने इस समस्या को उठाया जाएगा। इन गरीब परिवार के हक की लड़ाई लड़ी जाएगी।
